हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को हरियाणा में मिले 336 कोरोना पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट में आई गिरावट - haryana corona active case

मंगलवार को हरियाणा में 336 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,263 हो गई है. हरियाणा के रिकवरी रेट में मामूली से कमी आई है. प्रदेश का रिकवरी रेट 98.05 हो गया है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

By

Published : Mar 9, 2021, 9:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. जहां बीते दिनों प्रति दिन कोरोना के 100 से 150 केस सामने आ रहे थे, वहीं अब 250 से 350 कोरोना पॉजिटिव केस मिल हैं. मंगलवार की बात करें तो प्रदेश में 336 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,263 हो गई है.

किन जिलों में मिले ज्यादा कोरोना केस?

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 75 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. फरीदाबाद से 23, कुरुक्षेत्र से 54, अंबाला से 40, करनाल से 53, पंचकूला से 44, यमुनानगर से 12, जींद से 9, कैथल से 4 और पानीपत से 7 संक्रमित मिले.

हेल्थ बुलेटिन.

किन जिलों में नहीं मिला कोरोना केस?

एक तरफ हरियाणा के कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर कई जिलों में कोरोना के मामलों में कमी भी रही है. मंगलवार को देखें तो 4 जिलों से एक भी कोरोना केस नहीं मिला. इन जिलों में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और चरखी दादरी का नाम है. बता दें कि सोमवार को 7 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था.

ये भी पढे़ं-अब बीजेपी, जेजेपी के साथ गोपाल कांडा की HLP का भी होगा बहिष्कार- किसान नेता

मंगलवार को 152 कोरोना मरीज हुए रिकवर

राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 152 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 40 मरीज कुरुक्षेत्र में ठीक हुए. इसके बाद 36 कुरुक्षेत्र से, 13 पानीपत से, 12 करनाल से, 11 अंबाला से, 10 फरीदाबाद से और 10 यमुनानगर से ठीक हुए. अब हरियाणा का रिकवरी रेट 98.05 हो गया है.

हेल्थ बुलेटिन.

हरियाणा में कोरोना से अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में मंगलवार को चार कोरोना मरीजों की मौत हुई. हिसार में 1, अंबाला में 1, कुरुक्षेत्र में 1 और कैथल में 1 मरीज ने दम तोड़ा. बता दें कि हरियाणा में अब तक कोरोना के कारण 3062 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 418 मौतें फरीदाबाद और उसके बाद 358 मौतें गुरुग्राम में हुई. महेंद्रगढ़ जिले में अब तक सिर्फ 21 मौत कोरोना के कारण हुई है.

हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या?

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 58,23,948 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 55,40,806 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2,73,087 है. अभी 10,005 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 47 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस का 'तीसरी आंख' पर नहीं कोई ध्यान, अधिकतर CCTV हैं खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details