हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मिले 67 नए कोरोना संक्रमित, 883 हुए एक्टिव केस - haryana corona active case

रविवार को हरियाणा में 67 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 883 हो गई है. राहत की बात ये रही कि रविवार को हरियाणा के 8 जिलों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

By

Published : Feb 7, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़:रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.54 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले हैं. वहीं पंचकूला से 8, पानीपत से 7, अंबाला से 5, फरीदाबाद से 9, करनाल से 5, कुरुक्षेत्र से 2 और सिरसा से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 883 हो गई है. वहीं रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, पलवल, फतेहाबाद, नूंह और चरखी दादरी से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला.

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को सूबे में 90 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.54 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

ये भी पढ़ें-ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में पार्कों की कमी! बच्चों को खेलने में होती है परेशानी

ठीक होने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 30, कुरुक्षेत्र से 3, फरीदाबाद से 25, अंबाला से 4, यमुनानगर से 4 और पानीपत से 5 मरीज ठीक हुए हैं. हरियाणा में अब तक 3029 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आज प्रदेश में कोरोना की वजह से 2 लोगों (सोनीपत) की मौत हुई.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 53,25,170 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 50,52,755 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 3,984 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 125 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details