हरियाणा

haryana

शुक्रवार को हरियाणा में मिले 120 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट हुआ 98.28 प्रतिशत

By

Published : Jan 22, 2021, 10:43 PM IST

शुक्रवार को हरियाणा में 120 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,585 हो गई है. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट 98.28 हो गया है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

चंडीगढ़:शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.28 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरीदाबाद से मिले. वहीं गुरुग्राम से 24, अंबाला से 15, पंचकूला से 15, करनाल से 8, यमुनानगर से 8, कुरुक्षेत्र से 5, सोनीपत से 3 और कैथल से 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,585 हो गई है. वहीं पानीपत, झज्जर, फतेहाबाद, नूंह और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया.

ये भी पढे़ं-भारतीय किसान यूनियन की किसानों से अपील, गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध ना करें

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शुक्रवार सूबे में 209 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.28 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 37 गुरुग्रााम से हैं, 37 फरीदाबाद, 26 पंचकूला, 20 करनाल, 13 पानीपत, 13 जींद और 12 रोहतक से हैं.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

हरियाणा में अब तक 3005 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आज प्रदेश में कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 50,42,392 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 47,71,140 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4,313 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 110 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details