हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को हरियाणा में सामने आए 577 नए केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.62 प्रतिशत

रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

corona new case 20 decembe
रविवार को हरियाणा में सामने आए 577 नए केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.62 प्रतिशत

By

Published : Dec 20, 2020, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में 577 नए कोरोना केस सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.62 प्रतिशत पहुंच चुका है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

इन जिलों से सामने आए केस

रविवार को सूबे में सबसे ज्यादा 128 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 61, हिसार से 41, पंचकूला से 37, यमुनानगर से 38, कुरुक्षेत्र से 33, झज्जर से 27, पलवल से 2, सोनीपत से 34, अंबाला से 17, पानीपत से 43, करनाल से 23 और रोहतक से 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,888 हो गई है.

रविवार को हरियाणा में सामने आए 577 नए केस

रिकवरी रेट 96.62 प्रतिशत

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को सूबे में 763 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट सुधरकर 96.62 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 202 गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद से 75, रोहतक से 46, सोनीपत से 92, करनाल से 25, हिसार से 50, पानीपत से 6, पंचकूला से 55 और यमुनानगर से 31 मरीज ठीक हुए हैं.

रिकवरी रेट पहुंचा 96.62 प्रतिशत

ये भी पढ़ेंः बेहतर महसूस करे रहे हैं अनिल विज, अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी जानकारी

5 लोगों की मौत

हरियाणा में रविवार को 5 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2821 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1912 पुरुष, 908 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. रविवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 2, हिसार से 2 और कुरुक्षेत्र में 1 मरीज की मौत हुई है.

204 मरीजों की हालत नाजुक

हरियाणा में इस वक्त 204 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 183 ऑक्सीजन सपोर्ट और 21 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 41,82,937 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 39,16,941 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8,929 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 80 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details