चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी कम हो रहे हैं. बीत दो दिनों की तरह सोमवार को भी हरियाणा में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट नजर आई. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 7,488 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके अलावा प्रदेश में 14,279 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,161 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो गुरुग्राम में कोरोना के 1176 केस मिले. हिसार में 830, फरीदाबाद में 506, भिवानी में 446, सोनीपत में 430, अंबाला में 293, करनाल में 258 और पंचकूला में 241 नए केस सामने आए.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन. ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में एक हफ्ते के लिए बढ़ा मिनी लॉकडाउन, 25 मई तक जारी रहेंगी सख्त पाबंदियां
सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना से 114 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा 13 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसका अलावा, अंबाला में 10, पंचकूला में 9, पानीपत में 8, फरीदाबाद में 7, हिसार में 7, करनाल में 7, रेवाड़ी में 6, भिवानी में 6 और रोहतक में 5 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया. अब तक प्रदेश में कोरोना से 6,799 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन. हरियाणा में अब तक 83,49,357 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 86.07 से बढ़कर 87.18 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,478 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के गांवों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट प्लान फेल! कोरोना जांच करवाने से भी डर रहे ग्रामीण