चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. जिस तेजी से केस बढ़े थे, अब उसी तेजी से केस कम भी हो रहे हैं. शनिवार की तरह रविवार को भी हरियाणा में 10 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस मिले. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में 9115 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके अलावा प्रदेश में 14,856 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन. सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90,066 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो गुरुग्राम से कोरोना के 1864, फरीदाबाद से 702, सोनीपत से 520, हिसार से 713, करनाल से 394, सिरसा से 474 और पंचकूला से 285 नए कोरोना मरीज सामने आए.
ये भी पढे़ं-हरियाणा में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगी पाबंदी
रविवार को प्रदेशभर में कोरोना से 139 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा 16 मौतें हिसार में हुई हैं. इसके अलावा, गुरुग्राम में 12, जींद में 12, करनाल में 11, रोहतक में 10, अंबाला में 9, फरीदाबाद में 8, पंचकूला में 8, सोनीपत में 4 और भिवानी में 8 मौतें हुई हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना से 6,685 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन. हरियाणा में अब तक 82,99,423 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 85.04 से बढ़कर 86.07 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,480 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढे़ं-प्रदेश में ब्लैक फंगस के 70 मामले हुए दर्ज, देखरेख के लिए बनाई गई कमेटी- सीएम