चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 523 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,484 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 97.62 प्रतिशत हो गया है.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 96 कोरोना पॉजिटिव केस पंचकूला से मिले. करनाल से 93, गुरुग्राम से 84, कुरुक्षेत्र से 56, यमुनानगर से 49, अंबाला से 45, फरीदाबाद से 27 और सोनीपत से 15 कोरोना संक्रमित मिले.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बंद होंगे 1057 मिडिल और प्राइमरी स्कूल, सरकार ने बताई ये वजह
राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 249 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 55 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए. इसके बाद करनाल में 41, कुरुक्षेत्र में 41, अंबाला में 30, फरीदाबाद में 24, यमुनानगर में 15, पंचकूला में 12, कैथल में 6 और जींद में 5 मरीज ठीक हुए. अब हरियाणा का रिकवरी रेट 97.62 हो गया है. वहीं मंगलवार को 2 कोरोना मरीज की मौत हुई.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 59,42,173 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2,76,080 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 61 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.