हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को हरियाणा में मिले 993 कोरोना पॉजिटिव केस, 1744 हुए डिस्चार्ज - haryana corona positive case

सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 993 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

By

Published : Dec 14, 2020, 9:15 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार के मुकाबले अब कम होती दिख रही है. रोजाना जहां 1200 से 1500 मामले सामने आ रहे थे. वहीं रविवार की तरह सोमवार को भी 1 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 993 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

सोमवार को सूबे में सबसे ज्यादा 197 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 175, रोहतक से 99, रेवाड़ी से 62, सोनीपत से 46, हिसार से 35, पानीपत से 57, पंचकूला से 38, कुरुक्षेत्र से 49, यमुनानगर से 39, सिरसा से 25 और जींद से 48 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,108 हो गई है.

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को सूबे में 1744 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 95.01 से सुधकर 95.33 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 290 गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद से 289, रेवाड़ी से 267, अंबाला से 103, हिसार से 89, सोनीपत से 75, कुरुक्षेत्र से 95, पानीपत से 93, करनाल से 58 और रोहतक से 79 मरीज ठीक हुए हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

ये भी पढे़ं-INLD ने किसानों के समर्थन में किया निकाय चुनावों का बहिष्कार

हरियाणा में सोमवार को 16 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2733 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1855 पुरुष, 877 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. सोमवार को मरने वाले मरीजों में हिसार से 4, पानीपत से 3, सोनीपत से 2, रोहतक से 2, फतेहाबाद से 2, गुरुग्राम से 1, अंबाला से 1 और झज्जर से 1 मरीज की मौत हुई है.

इस समय 283 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 247 ऑक्सीजन सपोर्ट और 36 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 40,17,138 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 37,47,920 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 15,883 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 76 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details