हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को हरियाणा में मिले 1630 नए कोरोना केस, 24 की हुई मौत - haryana health bulletin

सोमवार को प्रदेश में 1630 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं प्रदेश में सोमवार को 2421 मरीज ठीक हुए. जिसके बाद हरियाणा में 15,670 एक्टिव मरीज हो गए हैं.

haryana corona update
haryana corona update

By

Published : Sep 28, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़:सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1630 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

सोमवार को सबसे ज्यादा 261 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 195, कुरुक्षेत्र 163, रोहतक 126, हिसार 107, सोनीपत 102 और यमुनानगर में 80 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,25,412 हो गई है. जिनमें से इस समय 15,670 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

प्रदेश में सोमवार को 2421 मरीज ठीक हुए. इनमें 335 करनाल, 322 कुरुक्षेत्र, 311 गुरुग्राम, 248 फरीदाबाद, 162 सोनीपत, 159 सिरसा, 157 पंचकूला, 143 हिसार और 124 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अबतक 1,08,411 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 86.44 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें-सोमवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 177 नए मरीज, 6 मरीजों की हुई मौत

सोमवार को 24 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1331 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को 5 पंचकूला, 4 पानीपत, 2 करनाल, 2 हिसार, 2 सिरसा, 2 फतेहाबाद, 1 फरीदाबाद, 1 अंबाला, 1 रोहतक, 1 भिवानी, 1 कुरुक्षेत्र, 1 यमुनानगर और कैथल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई. इस समय 364 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 308 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,72,894 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 17,41,188 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6294 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 1,25,412 मरीजों में से 1,08,411 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 29 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details