चंडीगढ़:सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 1630 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.
सोमवार को सबसे ज्यादा 261 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 195, कुरुक्षेत्र 163, रोहतक 126, हिसार 107, सोनीपत 102 और यमुनानगर में 80 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,25,412 हो गई है. जिनमें से इस समय 15,670 एक्टिव मरीज हैं.
प्रदेश में सोमवार को 2421 मरीज ठीक हुए. इनमें 335 करनाल, 322 कुरुक्षेत्र, 311 गुरुग्राम, 248 फरीदाबाद, 162 सोनीपत, 159 सिरसा, 157 पंचकूला, 143 हिसार और 124 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अबतक 1,08,411 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 86.44 प्रतिशत हो गया है.