हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को हरियाणा के 5 जिले हुए कोरोना मुक्त, 3 जिलों में मिले मात्र 1-1 मरीज - हरियाणा कोरोना वायरस अपडेट

शनिवार को हरियाणा में 136 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,559 हो गई है. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट 98.29 हो गया है.

haryana corona virus update today
हरियाणा कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Jan 23, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:27 AM IST

चंडीगढ़:शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.29 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 23, अंबाला से 14, पानीपत से 23, यमुनानगर से 12, पंचकूला से 9, सोनीपत से 5, रोहतक से 5 और हिसार से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,559 हो गई है. वहीं पलवल, झज्जर, नूंह, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को सूबे में 158 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.29 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 33 गुरुग्रााम से हैं, 34 फरीदाबाद, 22 पंचकूला, 13 सोनीपत, 11 करनाल, 11 पानीपत और 5 रोहतक से हैं.

जिलेवार कोरोना के आंकड़े

ये भी पढ़ें:26 जनवरी को दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' होगी, पुलिस और किसानों में रूट पर सहमति बनी

हरियाणा में अब तक 3009 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आज प्रदेश में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 50,61,345 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 47,89,977 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4,293 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 111 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details