चंडीगढ़:वीरवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 133 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.25 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.
वीरवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं पंचकूला से 20, फरीदाबाद में 15, अंबाला में 9, करनाल में 9, कैथल में 9, कुरुक्षेत्र में 7 और सोनीपत में 6 मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1679 हो गई है. वहीं झज्जर, पानीपत, नूंह और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया.
राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सूबे में 185 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.25 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 38 फरीदाबाद से हैं, वहीं पंचकूला से 21, गुरुग्राम से 13, करनाल से 11, हिसार से 11, अंबाला से 11 और रोहतक से 9 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें:गेहूं की भूरा रतुआ बीमारी का इलाज करेगा LR-80 जीन, 20 साल की मेहनत के बाद कृषि वैज्ञानिकों को मिली सफलता
अब तक 3000 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आज प्रदेश में कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 50,21,965 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 47,51,239 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 3,907 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 109 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.