चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5737 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.
गुरुवार को मिले 158 केसों के बाद हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3492 हो गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा 90 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 30, अंबाला से 12, पलवल और करनाल से 10-10 कोरोना मरीज और 4 नए मामले हिसार से सामने आए हैं.
हरियाणा में एक्टिव मरीज हुए 3492 वहीं गुरुवार दोपहर तक 5 कोरोना मरीजों को भी ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. ठीक हुए मरीजों में 3 पानीपत और 2 भिवानी के मरीज हैं. डिस्चार्ज हुए 5 मरीजों के बाद हरियाणा में अबतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 2193 हो गई है.
गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 158 नए कोरोना मरीज ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में बुधवार को 217 कोरोना के नए मामले आए सामने, दो लोगों ने गंवाई जान
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को मिले 90 मरीजों के बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2636 पहुंच गई है. वहीं जिले में कोरोना एक्टिव मरीज 1799 हो गए हैं. इसके अलावा अगर बात फरीदाबाद की करें तो मिले 30 मरीजों के बाद यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 885 और कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 561 हो गई है.