चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 1200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार पार हो गई है.
शुक्रवार को हरियाणा में 1298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60,596 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद 115, पानीपत 104, हिसार, करनाल और सोनीपत में 100-100 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,225 है.
शुक्रवार को प्रदेश में 1020 ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवर मरीजों की संख्या 49,710 हो गई है. शुक्रवार को रिकवर होने वाले मरीजों में 192 पानीपत, 108 फरीदाबाद, 90 गुरुग्राम, 73 अंबाला, रेवाड़ी-रोहतक 71-71 और 70 करनाल से हैं.