चंडीगढ़:सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक दिन में 1000 हजार का आंकड़ा पार किया हो. सरकार की ओर से मरीजों की संख्या को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सभी दुकानें और दफ्तर बंद करने रखने का फैसला लिया गया है.
शुक्रवार को हरियाणा में 1203 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52,129 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 132 पानीपत, 127 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम और रेवाड़ी में 111 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 8131 है.
शुक्रवार को प्रदेश में मात्र 620 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवर मरीजों की संख्या 43413 हो गई है. शुक्रवार को रिकवर होने वाले मरीजों में 110 फरीदाबाद, 71 अंबाला, 65 गुरुग्राम, 53 पानीपत और 52 सोनीपत में मिले. नए मरीज और रिकवर मरीजों के बड़े अंतर से प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 83.28 प्रतिशत हो गया है.