चंडीगढ़:सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. करीब दो सप्ताह से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 पार जा रही थी. वहीं पिछले दिनों में ये आंकड़ा 800 पार रहा है, लेकिन बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बुधवार को हरियाणा में 994 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में मिले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 49930 हो गई है. बुधवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 88 यमुनानगर, 83 पानीपत, 79 फरीदाबाद, 78 करनाल, 71 भिवानी, 68 अंबाला और 67 गुरुग्राम में मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 7307 है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति बुधवार को प्रदेश में 758 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक रिकवर मरीजों की संख्या 42056 हो गई है. बुधवार को रिकवर होने वाले मरीजों में 132 फरीदाबाद, 92 गुरुग्राम, 81 पानीपत, 61 अंबाला और 58 करनाल से हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट इस समय 84.23 प्रतिशत है.
अब तक 567 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 567 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को10 की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2, फरीदाबाद, 2 रेवाड़ी, 2 अंबाला, 1 गुरुग्राम, 1 कुरुक्षेत्र, 1 सिरसा और 1 हिसार से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 403 पुरुष और 164 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 158 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 142 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े ये भी पढ़ें:-SYL पर कैप्टन को विज का जवाबः मुद्दा पानी नहीं, मुद्दा ये है कि नहर कौन बनाएगा ?
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8 लाख 89 हजार 259 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 8 लाख 33 हजार 173 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 156 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 32 दिन हो गया है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 54 हजार 965 लोग सर्विलांस पर रखे गए, जिनमें से 90 हजार 201 का सर्विलांस पीरियड पूरा हो गया है, जबकि 64 हजार 764 लोग अभी भी सर्विलांस पर हैं.