चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार दोपहर तक हरियाणा से 119 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7327 हो गई हैं. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आज जो 119 मरीज सामने आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 68 गुरुग्राम के मरीज हैं. इसके अलावा 20 मरीज भिवानी, 15 मरीज करनाल, 7 मरीज रोहतक, 3-3 मरीज सिरसा और झज्जर से सामने आए हैं.
राहत की बात ये है कि आज फरीदाबाद से कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिसके बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है. बता दें कि फरीदाबाद में कुल कोरोना मरीज 1277 हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 864 पहुंच गई है.