चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा में 796 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हजार पार हो गई.
शनिवार को मिले 796 मरीजों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद 131, पानीपत-गुरुग्राम 77-77, यमुनानगर 71, अंबाला 55, करनाल 52 और 51 रोहतक में मिले हैं. शनिवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हजार 410 पहुंच चुकी है. वहीं इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 943 है.
शनिवार तक प्रदेश में 38 हजार 939 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें 591 शनिवार को ठीक हुए. जिनमें 180 फरीदाबाद, 75 अंबाला, 65 गुरुग्राम, 44 पानीपत और 40 सोनीपत में ठीक हुए. शनिवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 84 प्रतिशत से गिरकर 83.90 प्रतिशत पहुंच गया है.