हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 798 नए केस, मौत का आंकड़ा 500 - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

मंगलवार को प्रदेश रिकॉर्ड 798 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या 43 हजार पार हो गई है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 500 हो गया है.

haryana corona virus update 11 august
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 11, 2020, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 798 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 590 मरीज ठीक भी हुए.

मंगलवार तक प्रदेश में 43 हजार 227 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें अब तक के सबसे ज्यादा मरीज भी मंगलवार को मिले हैं. मंगलवार को मिले मरीजों में 121 फरीदाबाद, 107 पानीपत, 73 रेवाड़ी, 69-69 गुरुग्राम और अंबाला में मिले. प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6645 है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

साथ ही मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. मंगलवार को प्रदेश में 590 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 82 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में 83 पानीपत, 73 फरीदाबाद, 70 अंबाला और 66 गुरुग्राम में ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी दर लुढककर 83.47 हो गई.

अब तक 500 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 500 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 2 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 सोनीपत, 1 अंबाला, 1 पंचकूला और 1 कुरुक्षेत्र से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 357 पुरुष और 143 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 135 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 113 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-लापरवाही! करनाल में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा खोला गया स्कूल

बता दें कि प्रदेश में अब तक 7 लाख 71 हजार 769 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 7 लाख 22 हजार 780 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 762 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 29 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details