चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 798 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 590 मरीज ठीक भी हुए.
मंगलवार तक प्रदेश में 43 हजार 227 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें अब तक के सबसे ज्यादा मरीज भी मंगलवार को मिले हैं. मंगलवार को मिले मरीजों में 121 फरीदाबाद, 107 पानीपत, 73 रेवाड़ी, 69-69 गुरुग्राम और अंबाला में मिले. प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6645 है.
साथ ही मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. मंगलवार को प्रदेश में 590 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 82 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में 83 पानीपत, 73 फरीदाबाद, 70 अंबाला और 66 गुरुग्राम में ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी दर लुढककर 83.47 हो गई.