चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 है. जिनमें से सबसे ज्यादा 10 मरीज गुरुग्राम में हैं. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुग्राम के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सरकार ने तत्परता दिखाते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया था, लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब हरियाणा भी 31 दिन तक लॉकडाउन रहेगा.
हरियाणा के इन जिलों में मरीजों की संख्या
- गुरुग्राम- 10 मरीज
- फरीदाबाद- 2 मरीज
- पानीपत- 3 मरीज
- पलवल- 1 मरीज
- पंचकूला- 1 मरीज
- सोनीपत- 1 मरीज