हरियाणा

haryana

हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 18, पानीपत में 3 हुई मरीजों की संख्या

By

Published : Mar 26, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 11:30 PM IST

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हो गई है. पानीपत में एक और नया मामला सामने आया है.

haryana corona virus tracker
कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 18

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 है. जिनमें से मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम में हैं. वहीं पानीपत में कोरोना के मरीज 2 से बढ़कर तीन हो गए हैं.

कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 18

देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सरकार ने तत्परता दिखाते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया था, लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब हरियाणा भी 31 दिन तक लॉकडाउन रहेगा.

हरियाणा के इन जिलों में मरीजों की संख्या

  • गुरुग्राम- 10 मरीज
  • फरीदाबाद- 2 मरीज
  • पानीपत- 3 मरीज
  • पलवल- 1 मरीज
  • पंचकूला- 1 मरीज
  • सोनीपत- 1 मरीज

बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक करीब 19 हजार 6 सौ लोगों की जान ले चुका है. वहीं करीब 4 लाख 35 हजार लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी अब तक 16 लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है. देश के आगे इस कोरोना वायरस की बीमारी भयाभय होती जा रही है. अगर ऐसे ही रहा तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा बनाने में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. इससे बचाव का मात्र एक ही उपाय है कि लोग अपने-अपने घरों में बैंठे. सड़कों पर ना निकलें. जब तक कोरोना वायरस की चैन को नहीं तोड़ा जाता इससे बचना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू के बाद से सुनसान पड़े सिरसा के बाजार

Last Updated : Mar 26, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details