चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 हो गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव मामले गुरुग्राम से हैं. आपको बता दें कि गुरुग्राम में 21 मार्च तक 4234 लोगों की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है.
वहीं, अभी तक गुरुग्राम में 131 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बाकी हरियाणा से अभी 4 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. जिसमें फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला से 1-1 केस है.
गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 6. ये भी पढे़ं-LIVE: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा की हर ताजा अपडेट यहां पढ़िए
हरियाणा सरकारा द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार 7257 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने नजर रखी हुई है. वहीं अभी तक 232 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें से 93 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बचे हुए संदिग्धों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8 गौरतलब है कि भारत सरकार के अनुसार पूरे देश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 244 है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 33 है. कोरोना वायरस के संक्रमित 4 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है.