चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 6818 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 11821 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
ये भी पढ़ें:पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज
सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 75,947 से घटकर 70,758 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो बुधवार को गुरुग्राम में कोरोना के 1161 केस मिले. हिसार में 565, सोनीपत में 492, फरीदाबाद में 435, पानीपत में 407, महेंद्रगढ़ में 375, रोहतक में 326, पंचकूला में 378 और करनाल में 270 संक्रमितों की पुष्टि हुई.