हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटी, रिकवरी दर भी बढ़ी

बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 6,818 पॉजिटिव केस मिले. वहीं इसके दोगुना मरीज कोरोना से ठीक हुए. मंगलवार को भी रिकवरी रेट में काफी सुधार आया था. प्रदेश का रिकवरी रेट 88.33 से बढ़कर 89.14 फीसदी हो गया है.

HARYANA CORONAVIRUS UPDATE 19 MAY
बुधवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 6,818 नए केस, 153 संक्रमितों ने गंवाई जान

By

Published : May 19, 2021, 9:19 PM IST

Updated : May 20, 2021, 12:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 6818 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 11821 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.

ये भी पढ़ें:पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज

सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 75,947 से घटकर 70,758 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो बुधवार को गुरुग्राम में कोरोना के 1161 केस मिले. हिसार में 565, सोनीपत में 492, फरीदाबाद में 435, पानीपत में 407, महेंद्रगढ़ में 375, रोहतक में 326, पंचकूला में 378 और करनाल में 270 संक्रमितों की पुष्टि हुई.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना से 153 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. सबसे ज्यादा 22 मौतें करनाल में हुई हैं. इसका अलावा गुरुग्राम में 15, हिसार में 14, पानीपत में 10, अंबाला और फरीदाबाद में 9, भिवानी में 8, सोनीपत और यमुनानगर में 6, रोहतक, कैथल और जींद में 7, रेवाड़ी और फतेहाबाद में 5 मरीजों की मौत हुई. अब तक प्रदेश में कोरोना से 7,076 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: कोरोना मरीजों को बचाने के लिए इस सोसाइटी के लोगों ने अपनी कार को बनाया एंबुलेंस

हरियाणा में अब तक 84,79,594 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 88.33 से बढ़कर 89.14 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,463 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

Last Updated : May 20, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details