चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी हो रही है. कोरोना हेल्थ बुलेटिन (haryana corona health bulletin) के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 219 रह गई है. अगर बात वैक्सीनेशन की करें तो अब तक प्रदेश में 3,03,98,612 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इनमें 1,89,66,612 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 1,14,32,393 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र साधन है. इसलिए सरकार ने भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ा दिया है.
आंकड़ों के मुताबिक अब तक हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन (corona vaccination in gurugram) किया गया है. गुरुग्राम में अभी तक चालीस लाख 31 हजार 699 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. यहां 23 लाख 994 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगी है. जबकि 17 लाख 30 हजार 705 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है. इसके बाद वैक्सीनेशन के मामले में फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है. यहां 28 लाख 69 हजार एक सौ तीन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. यहां 17 लाख 53 हजार 313 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 11 लाख 17 हजार 432 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है. इसके बाद तीसरे स्थान पर हिसार शामिल है. यहां 15 लाख 29 हजार 24 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
वैक्सीनेशन के मामले में सोनीपत चौथे पायदान पर है. यहां 16 लाख 18 हजार 06 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें 10 लाख 39 हजार 89 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगी है. जबकि 5 लाख 78 हजार 917 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी है. इसके बाद पांचवे पायदान पर करनाल का नंबर आता है.यहां कुल 16 लाख 63 हजार 658 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें 10 लाख 45 हजार 658 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. जबकि 6 लाख 17 हजार 951 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.