हरियाणा

haryana

Haryana Vaccination Update: हरियाणा में जोर पकड़ रहा वैक्सीनेशन अभियान, गुरुग्राम टॉप तो नूंह सबसे पीछे

By

Published : Jun 24, 2021, 12:15 PM IST

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. अब तक प्रदेश में करीब 81 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा है.

haryana corona vaccination update
80,89,038 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी हो रही है. कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 174 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2,160 रह गई है. अगर बात वैक्सीनेशन की करें तो अब तक प्रदेश में कुल 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी चुकी है.

कोविन पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक हरियाणा में लोगों को 80 लाख 89 हजार 38 वैक्सीन लगाई गई हैं. जिसमें पहले डोज में 68 लाख 63 हजार 537 और दूसरी डोज के तौर पर 12 लाख 25 हजार 501 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र साधन है. इसलिए सरकार ने भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें:Haryana Corona Update: इन 16 जिलों में मिले 10 से कम नए केस, 19 मरीजों ने तोड़ा दम

वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम

आंकड़ों के मुताबिक अब तक हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन (vaccination) किया गया है. गुरुग्राम में अभी तक 12,57,401 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड और 1 लाख से ज्यादा लोगों को कोवैक्सीन दी गई है.

80,89,038 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

वैक्सीनेशन में सबसे पीछे नूंह

इसके अलावा हरियाणा के नूंह जिले में अब तक सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है. नूंह में अभी तक 98,051 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें 86 हजार से ज्यादा कोविशील्ड और 11 हजार कोवैक्सीन की डोज लोगों को दी गई है.

हरियाणा में कोरोना के हालात

हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घटती नजर आ रही है. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक सोनीपत में महज 8 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं चरखी दादरी में सिर्फ 5 कोरोना एक्टिव केस हैं. इसी के साथ नूंह जिले में भी महज 14 एक्टिव केस हैं. हरियाणा में अब तक 98,36,144 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.51 फीसदी हो गया है.

यह भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी: मेडिकल स्टाफ को बच्चों के इलाज के लिए दी जा रही खास ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details