हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका - कोरोना वैक्सीन हिंदी न्यूज

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, लेकिन उसके मुताबिक प्रदेश में वैक्सीनेशन नहीं हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया है.

haryana corona vaccination speed of eighteen plus
हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका

By

Published : May 11, 2021, 6:30 PM IST

चंडीगढ़:देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. सभी प्रदेशों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. हरियाणा में भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. प्रदेश में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पहले से ही चल रह था, वहीं 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लिए हरियाणा को कुल 66 लाख वैक्सीन आवंटित की गई हैं.

हालांकि प्रदेश में 1 मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू होना था, लेकिन देरी से वैक्सीनेशन पहुंचने की वजह से 2 मई से प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई. अभी तक प्रदेश के सभी जिलों में 18-30 उम्र वाले 2,43,937 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

किस आयुवर्ग का कितनी फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

वहीं 30-45 उम्र वाले 4,03,695 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं पूरे राज्य में 45-60 साल उम्र वाले 15,07,249 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 15,96,800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

ये पढ़ें-क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट

हरियाणा में रोजाना 18 से 30 और 45+ आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की जा रही है. जिसका पूरा रिकॉर्ड हर रोज वेब पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन सबसे ज्यादा गुरुग्राम में वैक्सीनेशन की जा रही है. औसतन गुरुग्राम में रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. नूंह जिले में सबसे कम लोगों को वैक्सीन लग पाई है. नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 791 लोगों को वैक्सीन लगी है, वहीं अगर आज तक नूंह जिले में वैक्सीनेशन की बात करें तो सिर्फ 50,677 लोग ही वैक्सीनेट हो पाए हैं, जो कि प्रदेशभर के जिलों में सबसे कम है.

मंगलवार दोपहर तक जिलेवार वैक्सीनेशन के आंकड़े

ये भी पढ़ेंःकोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी

प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर्स

प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर में से 1210 सरकारी और 156 प्राइवेट केंद्र हैं. जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से आने वाले समय मे इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 2 लाख थी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे.

ये पढ़ें-हरियाणा में पिछले साल से 10 गुना ज्यादा जानलेवा हुआ कोरोना, 33 दिनों में 1462 लोगों ने गंवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details