चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में सात हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. मंगलवार को हरियाणा से 7811 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 371624 हो गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 49772 हो गई.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को भी सबसे ज्यादा 2344 नए कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 1245 फरीदाबाद से, 607 सोनीपत से, 547 करनाल से और 479 नए कोरोना मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा मंगलवार को हरियाणा में कोरोना से 35 लोगों की जान भी गई है.
हरियाणा में 35 लोगों ने गंवाई जान ये भी पढ़िए:हरियाणा के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए होनी चाहिए 30 प्रतिशत बेड की सुविधा
राहत की बात ये है कि हरियाणा में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 842 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 478 मरीज फरीदाबाद और 228 मरीज सोनीपत से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
मंगलवार को हरियाणा में मिले 7811 नए कोरोना केस गुरुग्राम में खाली नहीं एक भी ICU बेड
हरियाणा में आज 46756 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा. रिकवरी रेट घटकर 85.67 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना से हाल बुरे होते जा रहे हैं. गुरुग्राम में बेड्स की संख्या भी लगातार कम हो रही है. इस वक्त गुरुग्राम में सिर्फ 71 बेड्स उपलब्ध हैं. वहीं गुरुग्राम में इस वक्त एक भी आईसीयू बेड खाली नहीं है.