चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पहले नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम से कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब झज्जर जिले से आ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए सिर दर्द बन गए हैं. गुरुवार को अकेले झज्जर से कोरोना के कुल 18 मामले सामने आए हैं. जबकि पूरे हरियाणा से गुरुवार को 28 मामले सामने आए हैं.
हरियाणा में सामने आए 28 मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 339 पहुंच गई हैं, जिनमें से 100 एक्टिव मरीज हैं. बता दें कि आज सबसे ज्यादा 18 मामले झज्जर से सामने आए हैं. इसके अलावा 7 फरीदाबाद और 3 गुरुग्राम जिले से केस सामने आए हैं. वहीं फरीदाबाद में 67 के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है.