चंडीगढ़: इसी साल अप्रैल में कई मौतों से डराने वाला कोरोना हरियाणा (Haryana Covid Cases) में फिलहाल काबू में है. बुधवार को हरियाणा के 22 में से 21 जिलों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला. केवल चरखी दादरी से 3 नये केस सामने आये. प्रदेश में कोविड के कुल 16 पॉजिटिव मामले रह गये हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि पहली लहर से लेकर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बने गुरुग्राम जिले में पहली बार बुधवार को कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला. हलांकि अभी भी कुल 16 में से सबसे ज्यादा 8 मामले गुरुग्राम से ही हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जो ताजा बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक हरियाणा में कुल एक्टिव कोरोना केस 16 रह गये हैं. इनमें से 8 गुरुग्राम में, चरखी दादरी में 4 और करनाल, सिरसा, पलवल और नूंह में 1-1 मामले हैं. बुधवार को 2252 लोगों के सैंपल लिए गये थे जिनमें से केवल 3 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हरियाणा में मौजूदा कोविड पॉजिटिविटी दर 0.12 रह गई है और रिकवरी रेट 99 प्रतिशत पहुंच गई है.