चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हलांकि रविवार को ये रफ्तार थोड़ी थमती हुई नजर आई. 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 839 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 4119 पहुंच गई है. रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 14 जिलों में कोविड 19 के नये मामले पाये गये हैं. रविवार को 8 जिले ऐसे रहें जहां से नये केस नहीं मिले.शनिवार को 18 जिलों से 874 कोरोना के मामले सामने आये थे.
हरियाणा अभी भी गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. रविवार को गुरुग्राम से 562 नये मामले सामने आये. गुरुग्राम में कोरोना के कुल केस 2275 हो गये हैं. वहीं फरीदाबाद जिला अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है. फरीदाबाद में 24 घंटे में 79 नये केस मिले हैं. फरीदाबाद में कोरोना के कुल केस 569 हो गये हैं. कुल केसों की संख्या के मामले में पंचकूला जिला तीसरे नंबर पर है. पंचकूला में कुल 322 केस हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से अप्रैल महीने में चौथी मौत, नूंह को छोड़कर सभी 21 जिलों में फैला संक्रमण