हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में थोड़ी कम हुई कोरोना की रफ्तार, रविवार को केवल 14 जिलों से मिले नये केस

हरियाणा में कोरोना (Haryana Corona Update Today) की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. रविवार को कोरोना के 839 नये केस सामने आये हैं जबकि शनिवार को 874 केस मिले थे. शनिवार को जहां 18 जिलों से कोविड के मामले सामने आये थे वहीं रविवार को केवल 14 जिलों में नये केस पाये गये.

Haryana Corona Update Today
Haryana corona case

By

Published : Apr 17, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:24 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हलांकि रविवार को ये रफ्तार थोड़ी थमती हुई नजर आई. 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 839 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 4119 पहुंच गई है. रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 14 जिलों में कोविड 19 के नये मामले पाये गये हैं. रविवार को 8 जिले ऐसे रहें जहां से नये केस नहीं मिले.शनिवार को 18 जिलों से 874 कोरोना के मामले सामने आये थे.

हरियाणा अभी भी गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. रविवार को गुरुग्राम से 562 नये मामले सामने आये. गुरुग्राम में कोरोना के कुल केस 2275 हो गये हैं. वहीं फरीदाबाद जिला अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है. फरीदाबाद में 24 घंटे में 79 नये केस मिले हैं. फरीदाबाद में कोरोना के कुल केस 569 हो गये हैं. कुल केसों की संख्या के मामले में पंचकूला जिला तीसरे नंबर पर है. पंचकूला में कुल 322 केस हैं.

हरियाणा में कोरोना का जिलावार आंकड़ा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से अप्रैल महीने में चौथी मौत, नूंह को छोड़कर सभी 21 जिलों में फैला संक्रमण

इसके अलावा हिसार में 145, सोनीपत में 114, करनाल में 179, अंबाला में 116, रोहतक में 118, पानीपत में 40, सिरसा में 24, यमुनानगर में 22, झज्जर में 12, कुरुक्षेत्र में 17, रेवाड़ी 4 और कैथल में सबसे कम 2 मामले कोरोना संक्रमण के हैं. फिलहाल थोड़ी राहत की बात ये है कि रविवार को प्रदेश के 8 जिलों में नये कोविड संक्रमण के नये केस नहीं मिले हैं जबकि शनिवार को कुल 18 जिले से कोविड 199 के नये केस सामने आये थे.

हरियाणा कोरोना बुलेटिन.

प्रदेश में सर्दी और जुकाम के मामले को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. रविवार को कुल 7883 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए गये जिनमें से 839 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. हरियाणा में अब तक 10 लाख 65 हजार 112 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है. हरियाणा में 10 हजार 721 लोगों की अब तक कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से इस महीने 5वीं मौत, एक्टिव केस 3200 के पार

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details