हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 6 हजार के पार हुए कोरोना मरीज, शुक्रवार दोपहर तक 181 नए केस

नए 181 कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3814 हो गई है.

haryana corona update
हरियाणा में 6 हजार के पार हुए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 12, 2020, 2:05 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में 181 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6149 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

हरियाणा में कोरोना मरीज 6 हजार पार

नए 181 कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3814 हो गई है. आज मिले कोरोना केसों में से सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. जहां आज 78 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 38 और अंबाला से 28 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

हरियाणा में शुक्रवार दोपहर तक 181 नए केस

गुरुग्राम में मिले 78 नए केसों के बाद यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2815 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 1936 हो गए हैं. इसके अलावा आज 11 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. ठीक हुए मरीजों में 9 भिवानी, अंबाला और सिरसा से 1-1 मरीज हैं. वहीं हरियाणा में अब तक कोरोना से 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

हरियाणा में 6 हजार के पार हुए कोरोना मरीज

ये भी पढ़िए:कोरोना मरीजों ने महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में किया हंगामा, वीडियो वायरल

प्रदेश में अब तक 1 लाख 65 हजार 230 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 53 हजार 264 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 817 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 36.93% हो गया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव रेट 3.86% हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details