चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार प्रदेश में 366 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6334 हो गई है. जिनमें 14 इटली और 21 विदेशों से लौटे नागरिक भी शामिल हैं.
हरियाणा में कोरोना मरीज 6 हजार पार
शुक्रवार को 366 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3789 हो गई है. आज मिले कोरोना केसों में से सबसे ज्यादा 185 केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 57 और सोनीपत से 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया गया कोरोना बुलेटिन सिर्फ गुरुग्राम में मिले 185 नए मरीज
गुरुग्राम में मिले 185 नए केसों के बाद यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2922 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 1927 हो गए हैं. राहत भरी बात ये है कि गुरुग्राम से आज 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया गया कोरोना बुलेटिन 215 मरीज हुए स्वस्थ, 6 की मौत
आज पूरे प्रदेश से 215 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. ठीक हुए मरीजों में गुरुग्राम से 116 मरीज, फरीदाबाद से 42 मरीज, अंबाला और भिवानी में 10-10 मरीज, नूंह में 4 मरीज, पलवल में 13 मरीज, यमुनानगर में 8 मरीज, हिसार में 6 मरीज, कुरुक्षेत्र में 6 मरीज, इसके साथ पानीपत, सिरसा और फतेहाबाद में 1-1 मरीज ठीक हुए हैं. शुक्रवार को हरियाणा कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं पूरे हरियाणा में अब तक कोरोना से 70 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में आज तक कुल 2475 मरीज ठीक हो चुके हैं और 70 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
प्रदेश में अब तक 1 लाख 67 हजार 501 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1लाख 55 हजार 395 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 772 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 39.07% हो गया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव रेट 3.92% हो गया है.
ये भी पढ़िए:कोरोना मरीजों ने महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में किया हंगामा, वीडियो वायरल