चंडीगढ़ःहरियाणा में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 15240 सैंपल जांच (Haryana Corona Update) के लिए गए थे. जिसमें से 508 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 174 केस (Corona update Gurugram) पाॅजिटिव पाए गए हैं. साइबर सिटी में ही कोरोना के सबसे अधिक 660 केस एक्टिव हैं. राहत की बात ये है की कोरोना से लोग जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं और रिकवरी रेट 99.42 प्रतिशत है. अभी तक जिले में 1009 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
पंचकूला में भी कोरोना का संक्रमण (Corona case in Panchkula) तेजी से फैल रहा है और बुधवार को यहां भी 102 केस सामने आए हैं. यहां अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 312 हो गई है. बीमारी से लोग लड़ कर ठीक हो रहे हैं और रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है. फरीदाबाद में नए 45 केस (corona case in Faridabad) कोरोना के मिले हैं. जिसमें 322 केस एक्टिव हैं और रिकवरी रेट 99.20 प्रतिशत है. करनाल और अंबाला में कोरोना के 43-43 केस कोरोना के मिले हैं.