हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: 2271 हुई मरीजों की संख्या, दो जिले हैं कोरोना मुक्त - etv bharat latest news

कोरोना महामारी फिर से पैर पसारने लगी है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना (Haryana Corona Update) के 508 नए केस मिले हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

By

Published : Jul 21, 2022, 3:27 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 15240 सैंपल जांच (Haryana Corona Update) के लिए गए थे. जिसमें से 508 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 174 केस (Corona update Gurugram) पाॅजिटिव पाए गए हैं. साइबर सिटी में ही कोरोना के सबसे अधिक 660 केस एक्टिव हैं. राहत की बात ये है की कोरोना से लोग जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं और रिकवरी रेट 99.42 प्रतिशत है. अभी तक जिले में 1009 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

पंचकूला में भी कोरोना का संक्रमण (Corona case in Panchkula) तेजी से फैल रहा है और बुधवार को यहां भी 102 केस सामने आए हैं. यहां अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 312 हो गई है. बीमारी से लोग लड़ कर ठीक हो रहे हैं और रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है. फरीदाबाद में नए 45 केस (corona case in Faridabad) कोरोना के मिले हैं. जिसमें 322 केस एक्टिव हैं और रिकवरी रेट 99.20 प्रतिशत है. करनाल और अंबाला में कोरोना के 43-43 केस कोरोना के मिले हैं.

हरियाणा में बुधवार को मिले कोरोना के 2271 मरीज,

करनाल में 212 और अंबाला में 206 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दोनों ही जिलों में मरीजों को रिकवरी रेट 98.35 व 98.20 प्रतिशत है जिससे स्वास्थ्य विभाग (health department haryana) को राहत है. इसके अलावा जींद, कैथल में 16-16, कुरुक्षेत्र में 14, सोनीपत में 11, रोहतक में 10, पानीपत में 8, सिरसा में 5, महेंद्रगढ़ में 3 और भिवानी में कोरोना के 2 ही केस पिछले 24 घंटों में मिले हैं.

हरियाणा में बुधवार को मिले कोरोना के 2271 मरीज,

फतेहाबाद और पलवल में कोरोना का कोई ज्यादा संक्रमण नहीं फैल रहा है और यहां केवल 1-1 मरीज ही कोरोना का है. राहत की बात ये है की 22 जिलों में से 2 जिलों चरखी (Corona recovery rate in haryana) दादरी और नूंह में कोरोना संक्रमण नहीं फैला है और इनमें कोई भी केस नहीं मिला है. चरखी दादरी में पुराने 4 केस एक्टिव हैं तो नूंह में केवल एक ही कोरोन को केस एक्टिव है. 10634 लोगों की अब तक मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details