हरियाणा से आज सामने आए 31 नए केस, एक्टिव मरीज हुए 286 - हरियाणा कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा में आज 31 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 588 हो गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 286 हो गए हैं.
हरियाणा से आज सामने आए 27 नए कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 282
By
Published : May 5, 2020, 2:24 PM IST
|
Updated : May 5, 2020, 7:28 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. आज हरियाणा से 31नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 286 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 286 हो गए हैं.
हरियाणा से आज सामने आए 31 नए केस
11 मामले गुरुग्राम, 5 मामले सोनीपत, 1 मामला फरीदाबाद, 8 मामले झज्जर, 1 पानीपत, 2 यमुनानगर और 3 मामले करनाल से सामने आए हैं. वहीं आज दो मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. इनमें एक मरीज भिवानी और एक फरीदाबाद का रहने वाला है. जिसके बाद हरियाणा में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 256 हो गई है.
जानिए किस जिले में क्या है हाल?
जिलेवार एक्टिव मरीजों का आंकड़ा:
जिला
कुल एक्टिव मरीज
गुरुग्राम
37
सोनीपत
71
फरीदाबाद
31
झज्जर
64
नूंह
6
पलवल
23
पंचकूला
1
अंबाला
24
सिरसा
02
फतेहाबाद
04
यमुनानगर
05
जींद
08
रोहतक
01
कुरुक्षेत्र
00
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में झज्जर जिले में तेजी से कोरोना मरीज बढ़े हैं. जिले में अब 64 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं, जिनमें से 53 केस अकेले बहादुरगढ़ के हैं. आज सुबह बहादुरगढ़ में कोरोना के 8 नए पॉजिटीव केस सामने आए हैं. इनमें 5 सब्जी मंडी और तीन लोग वो हैं जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सुल्तानपुरी से लौटे थे.