चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है. सोमवार को जहां प्रदेश से 995 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं अब मंगलवार को कोरोना के 980 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9437 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 95.66% पहुंच गया है.
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 161कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. अंबाला में 109, कुरुक्षेत्र में 104, पंचकूला में 102, यमुनानगर में 97, करनाल में 80, फरीदाबाद में 48 और सोनीपत में 39 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में दो जिले ऐसे भी हैं जिनसे कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. पलवल और जींद में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.