चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हर रोज आने वाले नये केसों की संख्या फिलहाल 100 के ऊपर पहुंच गई है. कुछ दिन पहले तक जहां गुरुग्राम को छोड़कर सभी जिले कोरोना मुक्त हो गये थे वहीं अब 13 से ज्यादा जिलों में फिर से कोरोना के एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को एक बार फिर हरियाणा में नये कोरोना केस 100 की संख्या को पार करते हुए कुल 128 मिले.
शुक्रवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 499 पहुंच गये हैं. जिला गुरुग्राम शुरु से लेकर अभी तक सबसे ज्यादा केस वाले जिलों में शामिल है. शुक्रवार को आये 128 नये मरीजों में से 71 केवल गुरुग्राम से हैं. हरियाणा में कोरोना के कुल 499 में से 299 गुरुग्राम जिले से हैं. गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में भी एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने लगी है. 31 मार्च को फरीदाबाद में 20 नये केस मिले. इसके साथ ही फरीदाबाद में कुल केसों की संख्या 75 हो गई है.
कोरोना मरीजों का जिलावार आंकड़ा. गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सबसे संक्रमण के ज्यादा केसों के मामले में तीसरे नंबर पर यमुनानगर है. यहां शुक्रवार को 10 नये केस पाये, जिसको मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है. बाकी जिलों की बात करें तो करनाल में 3, पंचकूला में 7, अंबाला में 2, पानीपत 5, कुरुक्षेत्र में 3, झज्जर और पलवल में 2-2 और सोनीपत, सिरसा, रोहतक में 1-1 केस शुक्रवार को मिले.
हरियाणा में कोरोना से जुड़े आंकड़े. हरियाणा में कुल 2206 लोगों ने शुक्रवार को कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई. वहीं 603 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज और 369 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई गई. हरियाणा में जैसे-जैसे कोरोना केस बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. फरवरी महीने में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या कम थी लेकिन अप्रैल में इन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील