चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मरीज एक बार फिर बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 31 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है. एक सप्ताह पहले तक हरियाणा में दो से पांच मरीज सामने आ रहे थे. अब बीते 24 घंटों में 31 नए केस सामने आए हैं. गुरुग्राम से 15 मरीज, फरीदाबाद से 8 मरीज, पानीपत से 4 मरीज, जींद से 2, पंचकूला और सोनीपत से एक-एक मरीज सामने आया है.
इसके अलावा 17 मरीज ठीक भी हुए हैं. गुरुग्राम से 14, फरीदाबाद-पंचकूला और झज्जर से एक-एक मरीज ठीक हुआ है. इसके बाद भी हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है. राहत की बात ये है कि हरियाणा में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अभी तक 10714 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना की पहली डोज 121 लोगों को लगी है.