हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़े, आज रिकॉर्ड 965 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 4300 के पार - हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट

हरियाणा में कोरोना में मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज प्रदेश में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4300 के पार पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. (Haryana Corona Update)

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना के मामले

By

Published : Apr 18, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 965 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में आज कोरोना से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है.

हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4300 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,485 सैंपल लिए गए, जिसमें से 965 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 4,335 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,66,975 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 10,51,695 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के कारण अब तक 10,722 लोगों की जान चली गई है.

हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट 11.86 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत है. हरियाणा में 2,36,81,182 (100 प्रतिशत) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 1,98,48,570 (88 प्रतिशत) कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 20,13,142 बूस्टर डोज दी गई है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

गुरुग्राम में सबसे अधिक 461 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज फिर से गुरुग्राम में सबसे अधिक 461 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 141 मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में 57 मामले सामने आए हैं. यमुनानगर में 49, जींद में 39 और हिसार में 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा अंबाला, करनाल और रोहतक में कोरोना के 30-30 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, आज झज्जर में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सोनीपत में 19 मामले, सिरसा में आज 16 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार आज पानीपत और रेवाड़ी में कोरोना के 7-7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कैथल में 6 मामले, नूंह में 4 मामले, कुरुक्षेत्र में 3 मामले सामने आए हैं. आज भिवानी और पलवल में कोरोना के 2-2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, फतेहाबाद और चरखी दादरी में कोरोना के 1-1 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि आज महेंद्रगढ़ में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:रोजाना बढ़ रही लिवर की समस्या, दर्द होने पर खुद से दवाएं लेना करें बंद वरना...

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details