हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: हरियाणा के इस जिले में मिले कोविड के 3 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 12

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के नए मामले मिलने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटों में गुरुग्राम में 3 नए केस मिले हैं. जिले में अब (corona acitve case in haryana) एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है.

corona acitve case in haryana
Haryana Corona Update

By

Published : Mar 13, 2023, 1:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में 3 नए कोरोना केस मिले हैं. यह सभी मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं. हरियाणा में रविवार को अन्य किसी जिले में कोविड का कोई नया केस नहीं मिला है. हरियाणा में कोविड एक्टिव केस 18 हो गए हैं. कोरोना के सभी एक्टिव मरीज हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में हैं.प्रदेश के शेष 18 जिलों में कोविड का एक भी केस नहीं है.

हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन की बात करें तो रविवार को कुल 332 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई है. इनमें 36 लोगों को पहली डोज और 107 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. हरियाणा में कोविड की बुस्टर डोज के प्रति भी लोग अपनी रूचि दिखा रहे हैं, हालांकि यह संख्या कम है. रविवार को हरियाणा में 189 लोगों ने कोविड बुस्टर डोज लगवाई है.

हरियाणा के जिलों में कोरोना के केस.

पढ़ें:H3N2 Influenza Virus: H3N2 से बचना है तो रखें ये खास ध्यान, सुनिए डॉक्टर की सलाह

हरियाणा के गुरुग्राम में 12, फरीदाबाद में 3, कुरुक्षेत्र में 1 और यमुनानगर में 2 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. गुरुग्राम में ही सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, यहां 3 लाख 1 हजार 349 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं 1 हजार 30 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. गुरुग्राम के मुकाबले हिसार में कोरोना सं​क्रमित मरीजों की संख्या बेहद कम है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

पढ़ें:फतेहाबाद में मिला H3N2 वेरिएंट का मरीज, नागरिक अस्पताल में किया गया आइसोलेटेड

यहां 63 हजार 893 संक्रमित मिल चुके हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या गुरुग्राम से अधिक है. हिसार में कोरोना से अब तक 1 हजार 182 मौतें हो चुकी हैं. हरियाणा में बीते 24 घंटों में 4 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. गुरुग्राम में 3 और पंचकूला में एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details