चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, आज प्रदेश में कोरोना से एक व्यक्ति की जान गई है. आज पानीपत जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि महेंद्रगढ़ जिला कोरोना मुक्त भी हो गया है. वहीं, रेवाड़ी में अभी एक कोरोना एक्टिव केस है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 645: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6,048 सैंपल लिए गए, जिसमें से 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 645 है. प्रदेश में अब तक 10,78,453 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,67,042 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,743 लोगों की जान जा चुकी है.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी:स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में घटकर 1.23 फीसदी रह गया है. वहीं, रिकवरी रेट 98.94 फीसदी पहुंच चुका है.