चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि रविवार को हरियाणा से 13,548 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार को हरियाणा से 14,667 नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई थी. वहीं रविवार को प्रदेश में 151 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.
कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,867 हो गई है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 2,842 कोरोना मरीज सामने आए हैं. बता दें कि ये काफी दिनों बाद हुआ है जब गुरुग्राम से 3 हजार से कम कोरोना मरीज सामने आए हैं.
हरियाणा में कोरोना से 151 मरीजों की मौत शनिवार को इसके अलावा फरीदाबाद से 1991, सोनीपत से 989, हिसार से 1,328, महेंद्रगढ़ से 592 और पानीपत से 563 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 151 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 20 मौतें रोहतक में हुई हैं. वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो रविवार को 12,639 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 3,739 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं.
हरियाणा में मिले 13,548 नए मामले ये भी पढ़िए:क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट
हरियाणा में अबतक 78,69,575 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 79.82 फीसदी से बढ़कर 80.11 फीसदी हो गया है.यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,495 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.