चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 856 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि आज गुरुग्राम में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 5000 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6,493 सैंपल लिए गए, जिसमें से 856 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 5,203 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,72,873 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,56,919 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के कारण अब तक 10,728 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग) हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 13.53 फीसदी है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.51 फीसदी है. वहीं, आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग) गुरुग्राम में सबसे अधिक 360 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज एक बार फिर से गुरुग्राम में सबसे अधिक 360 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रोहतक में 75 मामले, यमुनानगर में 63 मामले, फरीदाबाद में 59 मामले और हिसार में 52 नए मामले सामने आए हैं. कुरुक्षेत्र में 37 मामले सामने आए हैं. वहीं, पानीपत और सिरसा में 36-36 मामले सामने आए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में से भिवानी और नूंह जिले में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:Corona In India: नहीं थम रही रफ्तार, कोरोना के 7 हजार से ज्यादा केस आए सामने