चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को हरियाणा में कोरोना से 155 मौतें हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश से 14,667 नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई है.
कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,109 हो गई है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,441 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,713, सोनीपत से 995, हिसार से 1,465, महेंद्रगढ़ से 648 और पानीपत से 488 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
शनिवार को हरियाणा से मिले 14,667 नए कोरोना केस 24 घंटे में 155 मरीजों की गई जान
शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 155 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 19 मौतें जींद में हुई हैं. वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो शनिवार को 14,366 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 4,101 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 2,128 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए:शनिवार को चंडीगढ़ में मिले रिकॉर्ड 870 कोरोना केस, ठीक हुए 861 मरीज
हरियाणा का रिकवरी रेट बढ़ा
हरियाणा में अबतक 78,14,131 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 79.37 फीसदी से बढ़कर 79.82 फीसदी हो गया. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,490 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.