चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से 162 मौतें हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश से 13867 नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई है.
कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,963 हो गई है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,588 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,587, सोनीपत से 1,075, हिसार से 1,143, महेंद्रगढ़ से 229 और पानीपत से 498 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 162 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 22 मौतें हिसार में हुई हैं और 21 मौतें पानीपत में हुई हैं.
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज डिस्चार्ज