चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या रोजाना उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सोमवार को प्रदेशभर से 32 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 180 हो गई है. सोमवार को हरियाणा के 7 जिलों से नए केस मिले हैं.
इनमें सबसे ज्यादा 18 मरीज गुरुग्राम (gurugram New Corona Cases) से सामने आए हैं. इसके अलावा 7 मरीज सिरसा, 3 मरीज फरीदाबाद, 2 मरीज यमुनानगर और 1-1 मरीज कैथल और पलवल से मिले हैं. प्रदेश में कुल 16 जिले ऐसे हैं, जहां सोमवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. सोमवार को साइबर सिटी में 18 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 10 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 86 है.
वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. यहां ये भी बता दें कि हरियाणा के 9 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी झज्जर, फतेहाबाद, चरखी दादरी और नूंह जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 54 लोगों की मौत हुई है.