चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वीरवार को प्रदेश में 14679 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 555 की रिपोर्ट पाॅजिटिव (corona new cases in Haryana) आई है. नए आंकड़ों के अनुसार 2415 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनमें से 2319 होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि 4 जिलों में कोरोना को काई भी केस नहीं है.
हरियाणा में चार जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. ये जिले महेंद्रगढ़, कैथल, चरखी दादरी (corona free district in haryana) और नूंह हैं. कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रकोप गुरुग्राम (covid 19 new case in Gurugram) में है. यहां कोरोना के 229 नए केस मिले हैं. जिसने स्वास्थय विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है. पंचकूला में 69, अंबाला में 63 और फरीदाबाद में 54 नए कोरोना के केस मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना के नए आंकड़े इसके अलावा यमुनानगर में 33, करनाल में 30, जींद में 15, हिसार व सिरसा में 14-14 नए केस सामने आए हैं. रोहतक में 8, सोनीपत में 7 व भिवानी और झज्जर में 5-5 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. कुरुक्षेत्र में 4, पानीपत में 2 और फतेहाबाद, पलवल और रेवाड़ी में कोरोना का 1-1 केस मिला है. हरियाणा स्वास्थय विभाग (haryana health department) कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरी एहतियात बरत रहा है.
प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2415 दर्ज की गई है इसके साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन फोलो करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की स्थित नियंत्रण में है और कोरोना से निपटने के लिए विभाग तैयार है. अधिकारियों ने बताया की कोरोना की चपेट में आ रहे लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों में कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से अधिक है.