चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है. सोमवार को प्रदेश से 2040 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,574 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 94.57 प्रतिशत हो गया है.
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 581 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 200, अंबाला से 185, फरीदाबाद से 154, कुरुक्षेत्र से 170, पंचकूला से 124, रोहतक से 42, जींद से 111 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से सोमवार को कोई कोरोना मरीज ना मिला है.
राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1501 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 384 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए. इसके बाद करनाल में 213, पंचकूला में 170, अंबाला में 131, फरीदाबाद में 88 और यमुनानगर में 136 मरीज ठीक हुए. सोमवार को 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई. हरियाणा में अभी तक 3,199 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक के बदल गए हैं नियम, यहां जानिए कोरोना की नई गाइडलाइंस
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 63,89,802 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,173 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 206 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.