चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोरोना के 226 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले लंबे समय के बाद आज प्रदेश में कोरोना से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोका जा सके.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 1900 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6,263 सैंपल लिए गए, जिसमें से 226 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 1,922 है. प्रदेश में अब तक 10,77,951 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,65,266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,740 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट:राहत की बात यह है कि हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 3.23 फीसदी है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.82 फीसदी है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00 फीसदी है.