चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही पूरा हरियाणा कोरोना मुक्त हो जाएगा. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मंगलवार को प्रदेशभर से सिर्फ 20 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 646 से घटकर 639 हो गई है. मंगलवार को हरियाणा में केवल 9 जिलों से नए केस मिले हैं.
इनमें सबसे ज्यादा 4-4 मरीज गुरुग्राम और पंचकूला से सामने आए हैं. इसके अलावा 3 मरीज करनाल से, 2-2 मरीज यमुनानगर, झज्जर, रेवाड़ी से, 1-1 पलवल, कुरुक्षेत्र, अंबाला से सामने आए हैं. वहीं ऐसे 13 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. मंगलवार को साइबर सिटी से 4 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 65 हो गई है. गुरुग्राम में 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.