चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउनलागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो रविवार को हरियाणा से 1,452 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 140 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा 121 मरीज यमुनानगर, 117 मरीज सिरसा, 114 मरीज फरीदाबाद और 110 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. सामने आए इन नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या 21,087 हो गई है.
वहीं अगर रविवार कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 3,370 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा मरीज 385 मरीज अकेले हिसार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 346 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. वहीं फरीदाबाद से 328, 253 मरीज करनाल से और 284 मरीज सिरसा से डिस्चार्ज हुए हैं.