चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ने लगे हैं, अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ती दिख रही है. गुरुवार को प्रदेशभर से रिकॉर्ड 300 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 1047 हो गई है. गुरुवार को हरियाणा में सिर्फ चार ऐसे जिले हैं जहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला.
गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा 180 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 44 मरीज फरीदाबाद, 12 मरीज सोनीपत, 20 मरीज पंचकूला, 7 मरीज यमुनानगर, 4-4 मरीज हिसार, रोहतक और झज्जर, 3-3 मरीज कुरुक्षेत्र, जींद और रेवाड़ी से, 2 मरीज करनाल से और 1-1 मरीज पानीपत, फरीदाबाद, कैथल, चरखी दादरी और नूंह से सामने आए हैं. हालांकि इसके साथ गुरुग्राम में आज 22 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 660 है.
वहीं गुरुवार को प्रदेशभर से 56 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. आपको बता दें कि अभी भी प्रदेश का एक मात्र महेंद्रगढ़ जिला कोरोना मुक्त है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 63 लोगों की मौत हुई है.